रामगंगा नदी का बढ़ने लगा जलस्तर, ग्रामीणों में मची हलचल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हरदोई। जिलें में लगातार हो रही बारिश से रामगंगा नदी के जलस्तर का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिससे कई गांव पर खतरा मंडराने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासनिक अमले का इस तरफ ध्यान नहीं है। सवायजपुर तहसील के अन्तर्गत बेड़ीजोर, खद्दीपुर, पूरा रतन,अली शेर पुरवा,नंदना, मंगरौरा तमाम गांव आते …

अमृत विचार, हरदोई। जिलें में लगातार हो रही बारिश से रामगंगा नदी के जलस्तर का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिससे कई गांव पर खतरा मंडराने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासनिक अमले का इस तरफ ध्यान नहीं है।

सवायजपुर तहसील के अन्तर्गत बेड़ीजोर, खद्दीपुर, पूरा रतन,अली शेर पुरवा,नंदना, मंगरौरा तमाम गांव आते हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से इन गांव में खतर मंडरा रहा है। हालांकि, मानसूत्र सत्र में आई बाढ़ ने एक नहीं बल्कि कई गांवों का वजूद खत्म हो चुका था। बता दें कि बारिश में रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव वालों को खाना-पीना दुश्वार हो जाता है।

इधर कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरा रतन गांव में पानी भरने लगा है। वहां के लोग खुले आसमान के नीचे पहुंच चुके हैं। वहीं अफसर इस बात का दावा कर रहे हैं कि सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए है। हालांकि, बढ़ते जलस्तर की आ रही तस्वीरों को देखकर सारे दावे धरातल से कोसों दूर दिखाई पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- बहराइच : बाढ़ के पानी में बह गया गांव का विकास कार्य, आवागमन ठप

संबंधित समाचार