अनुबंध योजना : दूरदराज गांवों को मिलेगी रोडवेज सेवा, तैयारी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। दूर-दराज गांवों में रहने वाले लोगों को आवागमन के लिए रोडवेज सेवा दिए जाने की राज्य सड़क परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। यह सुविधा अनुबंधित बसों से दी जाएगी। जिला मुख्यालय से गांवों तक के मार्गों को चिह्नित कर 15 दिन में प्रस्ताव मांगे हैं। बसें चलने से ग्रामीणों …

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। दूर-दराज गांवों में रहने वाले लोगों को आवागमन के लिए रोडवेज सेवा दिए जाने की राज्य सड़क परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। यह सुविधा अनुबंधित बसों से दी जाएगी। जिला मुख्यालय से गांवों तक के मार्गों को चिह्नित कर 15 दिन में प्रस्ताव मांगे हैं। बसें चलने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।

गांवों में रोडवेज सेवा देने के लिए राज्य सड़क निगम ने ग्राम्य बस अनुबंध योजना शुरू की है। इसके तहत बस अड्डा से 100 किमी दूर तक बस जाने के बाद रात को गांवों में ही रोकने की योजना है। अगले दिन सुबह गांवों से निर्धारित मार्ग पर बसों को भेजा जाएगा। इसको लेकर निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार ने अनुबंधित की जाने वाली बसों के मार्ग 15 दिन में निर्धारित कर सूचना मुख्यालय भेजने का आदेश दिया है।

प्रधान प्रबंधक के आए पत्र में एआरएम को निर्देश दिए कि डिपो के बेड़े में बसों की संख्या के 30 प्रतिशत ही अनुबंधित बसें होनी चाहिए। सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो कुछ महीनों में हीं गांवों के लोगों को रोडवेज बसों की सेवा मिलने की उम्मीद है। एआरएम आरसी यादव ने बताया कि निगम के आदेश मिल गया है। शासन की मंशा के अनुसार काम शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही मार्गों का निर्धारण कर क्षेत्रीय कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- सहुलियत : यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएगी अनुबंधित बसें

संबंधित समाचार