पंजाब पुलिस मुख्यालय पर हमले के मामले में किशोर समेत दो गिरफ्तार, दिल्ली की स्पेशल सेल ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां दिल्ली पुलिस ने नौ मई को मोहाली में पंजाब पुलिस मुख्यालय पर हुए आरपीजी हमले के सिलसिले में एक किशोर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। किशोर को अभिनेता सलमान खान की हत्या का भी काम सौंपा गया था। …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां दिल्ली पुलिस ने नौ मई को मोहाली में पंजाब पुलिस मुख्यालय पर हुए आरपीजी हमले के सिलसिले में एक किशोर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। किशोर को अभिनेता सलमान खान की हत्या का भी काम सौंपा गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- पुंछ में विस्फोटक बरामदगी के मामले में यूएपीए के तहत पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हरियाणा में एक आईईडी की बरामदगी के सिलसिले में 4 अगस्त को किशोर के अलावा अर्शदीप सिंह नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया सिंडिकेट ने किशोर को दीपक सुरकपुर (फिलहाल फरार) और मोनू डागर (जेल में) के साथ अभिनेता सलमान खान को “मारने” का काम सौंपा था। उल्लेखनीय है कि 9 मई को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर ग्रेनेड दागा गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि हमला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) की साजिश थी, जिसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और स्थानीय गैंगस्टरों का समर्थन प्राप्त था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के निवासी किशोर और हरियाणा के सुरखपुर के रहने वाले दीपक के रूप में की है।

ये भी पढ़ें- AAP MLA भराज ने मनदीप सिंह संग रचाई शादी, शामिल हुईं CM मान की पत्नी

संबंधित समाचार