हल्द्वानी: रेड अलर्ट में रिमझिम बारिश, पारा गिरा और सर्दी का एहसास
हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में शुक्रवार को रेड अलर्ट होने के बाद भी जमकर बारिश नहीं हुई हालांकि पारा लुढ़कने से लोगों का ठंड का एहसास शुरू हो गया। मौसम विभाग ने सात अक्टूबर को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। चेतावनी के मुताबिक गुरुवार रात से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में शुक्रवार को रेड अलर्ट होने के बाद भी जमकर बारिश नहीं हुई हालांकि पारा लुढ़कने से लोगों का ठंड का एहसास शुरू हो गया।
मौसम विभाग ने सात अक्टूबर को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। चेतावनी के मुताबिक गुरुवार रात से ही बारिश शुरू हो गई। जो देर रात तक जारी रही। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शुक्रवार को अत्यधिक बारिश हो सकती है। शुक्रवार सुबह से आसमान काले बादलों से घिर गया था और सूरज के दर्शन भी नहीं हुए थे। सुबह तड़के बारिश शुरू हो गई थी। जो एक दो घंटे जारी रही। फिर दोपहर में फिर 12 बजे से बादल बरसने शुरू हो गए। इसके बाद जमकर बारिश नहीं हुई।
कहीं-कहीं हल्की बारिश या फुहार ही हुई। रेड अलर्ट की चेतावनी कारगर नहीं रही। दो दिन आसमान में बादल छाने और धूप नहीं निकलने से पारा लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार जिले में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे सर्दी की दस्तक हो गई। लोगों ने पंखे बंद कर गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। इधर, बारिश से कहीं भी कोई नुकसान और रास्ता बाधित होने की सूचना नहीं है। सिर्फ अमृतपुर-जमरानी मार्ग बीती 18 अगस्त से बाधित है जो 15 अक्टूबर तक सुचारू होने की संभावना है।
जिले में हुई औसत वर्षा 14.8 मिमी
जिले में सबसे अधिक बारिश बेतालघाट में 41 मिमी और सबसे कम 1.5 मिमी धारी में हुई। वहीं, हल्द्वानी में 16, नैनीताल में 14, कोश्याकुटौली और कालाढूंगी में 13-13, मुक्तेश्वर में 9.9 और रामनगर में 5.5 मिमी बारिश हुई। वहीं जिले में बारिश का औसत 14.8 मिमी रहा।
कल का भी ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में शुक्रवार का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान है कि शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में भूस्खलन, बरसाती नालों में अत्यधिक बहाव, कच्चे मकानों पर आपदा आने की आशंका है। इसके मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
