हल्द्वानी: जमीन और मकान के नाम पर हड़प लिए 32. 66 लाख रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जालसाजों ने एक महिला से जमीन और उस पर खड़े अधूरे मकान के नाम पर लाखों की रकम हड़प ली। महिला ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। मामले में मंजू कुमारी पत्नी विकास कुमार का कहना है कि उन्होंने एक व्यक्ति से जमीन का सौदा किया था, जिस पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जालसाजों ने एक महिला से जमीन और उस पर खड़े अधूरे मकान के नाम पर लाखों की रकम हड़प ली। महिला ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।

मामले में मंजू कुमारी पत्नी विकास कुमार का कहना है कि उन्होंने एक व्यक्ति से जमीन का सौदा किया था, जिस पर अधूरा भवन निर्माण भी था। इसके लिए उन्होंने नगद व चेक के जरिये 32 लाख 66 हजार रुपये आरोपी को दे दिए। जबकि बाकी का भुगतान बैंक से ऋण लेकर करने के लिए कहा।

मंजू से बैंक ने दाखिल खारिज की प्रति मांगी और जब वह तहसील पहुंची तो पता लगा कि जो भूमि उन्होंने क्रय की है वह वर्ग-8 की भूमि है। जिस पर मंजू के नाम से दाखिल खारिज नहीं हो सकता। आरोप है कि आरोपियों ने धोखे में रखकर उन्हें जमीन बेची और अब पैसे वापस नहीं कर रहे हैं।

संबंधित समाचार