बागेश्वर: नदीगांव ठंडी सड़क मार्ग अधर में लटका, ग्रामीणों में रोष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर, अमृत विचार। सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन नदीगांव -बाड़ीखालसा ठंडी सड़क का मामला अधर में लटक गया है। लंबे समय से मार्ग के अधर में लटकने के कारण क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। बता दें कि वर्तमान विधायक व कैबिनेट मंत्री चंदन दास ने अपने नगर पालिका अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान नगर में गोमती नदी …

बागेश्वर, अमृत विचार। सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन नदीगांव -बाड़ीखालसा ठंडी सड़क का मामला अधर में लटक गया है। लंबे समय से मार्ग के अधर में लटकने के कारण क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।

बता दें कि वर्तमान विधायक व कैबिनेट मंत्री चंदन दास ने अपने नगर पालिका अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान नगर में गोमती नदी के किनारे सड़क व सुरक्षा दीवार के लिए प्रयास किए थे परंतु अब तक यह कार्य नहीं हो पाया। तीन साल पूर्व विधायक चंदन राम दास ने इस मामले में गंभीरता बरतते हुए सिंचाई विभाग के माध्यम से कुछ दूरी तक ठंडी सड़क का निर्माण कराया गया लेकिन यह कार्य आधा कर छोड़ा गया है। जिससे नागरिकों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नदीगांव निवासी हरीश चंद्र, हेमा देवी, अनिल कुमार, हरीश चंद्र, राजेंद्र प्रकाश, दीपक पांडे, मदन सिंह, नरेश कुमार ने गोमती नदी किनारे अधूरी ठंडी सड़क का निर्माण पूर्ण किए जाने व इसे कभड़भ्योल तक स्वीकृत कराने की मांग की है। कहा कि यदि शीघ्र इस कार्य को स्वीकृत नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता नगर पालिका चुनावों में मतदान के दौरान इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

संबंधित समाचार