टनकपुर: देहरादून में चलने वाले आंदोलन का रोडवेज मृतक आश्रित समर्थन नहीं करेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने गढ़वाल के मृतक आश्रितों के द्वारा देहरादून में 10 अक्टूबर से शुरू किए जा रहे धरने में शामिल होने से साफ तौर पर इंकार किया है। इस संबंध में लिखित तौर पर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि गढ़वाल के …

टनकपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने गढ़वाल के मृतक आश्रितों के द्वारा देहरादून में 10 अक्टूबर से शुरू किए जा रहे धरने में शामिल होने से साफ तौर पर इंकार किया है। इस संबंध में लिखित तौर पर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि गढ़वाल के कुछ मृतक आश्रितो ने उत्तराखंड परिवहन निगम मृतक आश्रित नाम से एक नया संगठन बनाया है। इस नए संगठन द्वारा देहरादून में 10 अक्टूबर से परिवहन निगम में नियुक्ति दिए जाने को लेकर धरना कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है। कहा गया है कि टनकपुर से भी धरने में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन हमारे संगठन ने साफ तौर पर लिखित सूचना के माध्यम से कहा है कि वह इस धरना कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेंगे।

इस संबंध में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय,मंडलीय प्रबंधक संचालन उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर और एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को संबोधित सूचना पत्र संगठन ने तहसील के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा,संगठन मंत्री अनीता देवी, प्रचार मंत्री नीलम सिंह, अंजू पाल, कोमल,गीता देवी,रजत कुमार,सचिन आर्या आदि मौजूद रहे।