काशीपुर: जीबी पंत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिले में पाया पहला स्थान
काशीपुर, अमृत विचार। जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज की पांच छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान राज्य के लिए स्थान पक्का कर लिया है। रुद्रपुर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान उधम सिंह नगर की ओर से जिला स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जीबी पंत इंटर कॉलेज काशीपुर …
काशीपुर, अमृत विचार। जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज की पांच छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान राज्य के लिए स्थान पक्का कर लिया है।
रुद्रपुर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान उधम सिंह नगर की ओर से जिला स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जीबी पंत इंटर कॉलेज काशीपुर के 11 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कला उत्सव प्रतियोगिता में संगीत शास्त्रीय नृत्य में अमित कुमार, संगीत लोक वाद्य में लक्ष्मी, सुदर्शन, शास्त्री वादन में महिमा, पवन ने प्रथम, एकल अभिनय में प्रियंका, शास्त्री नृत्य में अक्षिता, संगीत शास्त्रीय वादन में रक्षित, संगीत शास्त्रीय गायन में चंचल, पारंपरिक खेल खिलौने प्रतियोगिता में प्रिंस ने द्वितीय एवं शास्त्रीय गायन में साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। संगीत अध्यापिका शिल्पी चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने को निर्देशित किया है।
प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले वर्ष भी जीबी पंत ने कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रांत में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अध्यक्ष विमला गुड़िया, डॉ. नीरज आत्रेय, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, शिक्षिका शिल्पी चतुर्वेदी ने बधाई दी।
