भीमताल-नौकुचियाताल पर 50 लाख की लागत से होगा डामरीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भीमताल, अमृत विचार। मिनी पर्यटन स्थल भीमताल में सड़कों की हालत काफी खराब है। इसको ठीक करने के लिए स्थानीय निवासी कई बार जनप्रतिनिधियों सहित शासन-प्रशासन से मांग कर चुके हैं। वहीं तीन किमी भीमताल-नौकुचियाताल मार्ग पर भी डामरीकरण की काफी समय से मांग की जा रही है। अब मार्ग पर अब पचास लाख रुपये …

भीमताल, अमृत विचार। मिनी पर्यटन स्थल भीमताल में सड़कों की हालत काफी खराब है। इसको ठीक करने के लिए स्थानीय निवासी कई बार जनप्रतिनिधियों सहित शासन-प्रशासन से मांग कर चुके हैं। वहीं तीन किमी भीमताल-नौकुचियाताल मार्ग पर भी डामरीकरण की काफी समय से मांग की जा रही है।

अब मार्ग पर अब पचास लाख रुपये की लागत से डामरीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीसी जोशी ने बताया कि शासन से धनराशि मिल चुकी है। जल्द ही सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार