डायरेक्शन पर एक्शन : बीमारी की मजबूरी बताकर बेचते थे लूटी हुई चेन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो थानों की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हसनगंज कोतवाली पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जबकि अलीगंज कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई बाइक की है। इसके बाद …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो थानों की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हसनगंज कोतवाली पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जबकि अलीगंज कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई बाइक की है। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

इस सम्बन्ध में हसनगंज कोतवाली प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वजीरगंज थानाक्षेत्र निवासी सुफियान सिद्दीकी और महानगर निवासी मो.आदिल को डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास से उठाया है। लुटेरों के पास से चार सोने की चेन समेत सात हजार रुपये की नकदी और एक बाइक मिली है। उन्होंने बताया कि विगत दो माह मे लुटेरों ने राजधानी में पांच वारदात की है। डीसीपी नार्थ एमएस कासिम आब्दी ने बताया कि सुफियान सिद्दीकी उनके गैंग का सरगना है। वह लूटी हुई ज्वैलरी को सर्राफ के पास बीमारी की मजबूरी बताकर बेच देता था। लुटेरे बाइक में लगी नंबर प्लेट में हेरफेर का लूट की वारदात करते थे। जिससे उन्हें कोई पकड़ न सके।

उधर, अलीगंज कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गुड़बा के प्रवीण कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आरशंकर के मुताबिक, लुटेरा चोरी के वाहनों को ई-कॉमस साइट पर बेचता था। वह चोरी किए गए वाहन के कागज पर मालिक का नाम देखकर उसी नाम का ऐप के माध्यम से आधार कार्ड बनाता था और उस आधार कार्ड पर अपना फोटो चस्पा कर दिया करता था ताकि वाहन खरीदने वाले ग्राहक को इस पर शक न हो और वो इस चोर को वाहन का असली मालिक समझकर वाहन खरीद ले। उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : आलाधिकारी के डायरेक्शन पर पुलिस का एक्शन

संबंधित समाचार