कैलिफोर्निया में भारतीय मूल का अमेरिकी व्यक्ति पुत्रवधू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय मूल के 74 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति को अपनी पुत्रवधू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जो संभवत: अपने बेटे को तलाक देने की उसकी (पुत्रबधू) योजना से नाराज था। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। ‘ईस्ट बे टाइम्स’ की खबर के …

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय मूल के 74 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति को अपनी पुत्रवधू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जो संभवत: अपने बेटे को तलाक देने की उसकी (पुत्रबधू) योजना से नाराज था। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। ‘ईस्ट बे टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, सीतल सिंह दोसांझ ने पिछले सप्ताह वॉलमार्ट के साउथ सैन जोस के पार्किंग क्षेत्र में अपनी बहू गुरप्रीत कौर दोसांझ की गोली मार कर हत्या कर दी। खबर में कहा गया है कि पुलिस जांच के बाद सीतल को गिरफ्तार किया गया।

जांच में स्पष्ट हुआ कि पीड़िता शुक्रवार को फोन पर अपने चाचा को अपनी उस आशंका के बारे में बता रही थी कि सीतल उसे ढूंढ रहा है। खबर के अनुसार, समझा जाता है कि पीड़िता ने अपने चाचा को बताया कि उसने देखा है कि सीतल उसे ढूंढने के लिए 150 मील (241 किलोमीटर) तक गाड़ी चला कर आया। लड़की के चाचा ने पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी “भयभीत” लग रही थी क्योंकि सीतल उसकी गाड़ी के पीछे आ रहा था।

खबर में आगे कहा गया है कि यही वह आखिरी बात थी जो चाचा ने भतीजी से फोन कटने के पहले सुनी थी। पांच घंटे बाद, वॉलमार्ट के एक सहकर्मी ने पार्किंग क्षेत्र में उसी कार में, गुरप्रीत का शव को देखा था। उसे दो गोलियां लगीं थीं और घटनास्थल पर उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, गुरप्रीत के चाचा ने जांचकर्ताओं को बताया कि उनकी भतीजी “संदिग्ध के बेटे को तलाक देने की प्रक्रिया में थी।

पति और उसके पिता फ्रेस्नो में रहते थे। गुरप्रीत सैन जोस में रहती थी। पुलिस की जांच के अनुसार, सांता क्लारा काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय द्वारा बुधवार को दायर एक हत्या के आरोप के बाद सीतल को फ्रेस्नो में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। घर की तलाशी के दौरान, पुलिस ने एक प्वाईंट 22-कैलिबर की बेरेटा पिस्तौल जब्त की।

ये भी पढ़ें:- Belarus के Ales Bialiatski और दो Human Rights संगठनों को Nobel Peace Prize देने का ऐलान

संबंधित समाचार