अल्मोड़ा: पर्वतारोही अजय बिष्ट का शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित द्रोपदी के डांडा में आए एवलांच में लापता अल्मोड़ा के युवा पर्वतारोही अजय बिष्ट (32) पुत्र डीएस बिष्ट का शव चार दिन बाद बरामद हो गया है। शव मिलने की सूचना के बाद से घर में कोहराम मच गया। मृतक का उत्तरकाशी जिला अस्पताल में …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित द्रोपदी के डांडा में आए एवलांच में लापता अल्मोड़ा के युवा पर्वतारोही अजय बिष्ट (32) पुत्र डीएस बिष्ट का शव चार दिन बाद बरामद हो गया है। शव मिलने की सूचना के बाद से घर में कोहराम मच गया। मृतक का उत्तरकाशी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।

बीते मंगलवार को हुए हिमस्खलन के बाद से वह लापता थे। घटना के बाद अल्मोड़ा से भी उनके कुछ संबंधी उत्तरकाशी के लिए निकले थे। इधर शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने उनका शव बरामद कर लिया है। अजय का छह माह पूर्व ही विवाह हुआ था।

आपको बता दें कि हिमस्खलन मे लापता 28 लोगों की शिनाख्त की प्रक्रिया आज शुरू होने के उम्मीद है। अभी तक कुल 19 शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि 10 शवों की खोज अब भी जारी है।

संबंधित समाचार