Women’s Asia Cup 2022 : निदा दार का अर्धशतक, पाकिस्तान ने बनाए छह विकेट पर 137 रन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिलहट। भारतीय गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम निदा दार के नाबाद अर्धशतक के बावजूद शुक्रवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। निदा ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। गुजरांवाला …

सिलहट। भारतीय गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम निदा दार के नाबाद अर्धशतक के बावजूद शुक्रवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। निदा ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। गुजरांवाला की 35 वर्षीय खिलाड़ी के टी-20 करियर का यह छठा अर्द्धशतक था। उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन का योगदान दिया।

आपको बता दें कि सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन विकेट महज 33 रन पर गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही पाकिस्तान की टीम को कप्तान मारूफ ने निदा डार के साथ संभाला।

भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं, जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें : Lionel Messi Retirement : लियोनल मेसी ने किया संन्यास का ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी FIFA वर्ल्ड कप

संबंधित समाचार