सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ 15 फीट का गड्ढा, घूस गई कार
सुल्तानपुर। लगातार हुई करीब 12 घंटे की पहली बरसात ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे नहीं झेल सकी। गुरुवार की रात जिले के हलियापुर में सड़क धंस गई। 15 फीट का गड्ढा हो गया। इस गड्ढे में लखनऊ की ओर जा रही कार घुस गई। उसमे सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं। यूपीडा कर्मियों ने गड्डों को …
सुल्तानपुर। लगातार हुई करीब 12 घंटे की पहली बरसात ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे नहीं झेल सकी। गुरुवार की रात जिले के हलियापुर में सड़क धंस गई। 15 फीट का गड्ढा हो गया। इस गड्ढे में लखनऊ की ओर जा रही कार घुस गई। उसमे सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं। यूपीडा कर्मियों ने गड्डों को भरकर दुरुस्त किया है। यहां लोग एक्सप्रेस-वे के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।
यह घटना किलोमीटर 83 पर हलियापुर थाना क्षेत्र में हुई है। एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वैसे ही 11 माह पूर्व बने इस एक्सप्रेस-वे पर सड़क बैठने का यह पहला मामला नहीं है। मई 2021 में भी 3 दिनों तक हुई बरसात में कुवासी हलियापुर के बीच एक्सप्रेसवे के अंडर पास की रेलिंग व फुटपाथ की मिट्टी बह गई थी। सड़क में दरार आ गई है।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
16 नवंबर 2021 को पीएम मोदी ने जिले के कूरेभार के अरवल किरी करवत में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था। प्रोजेक्ट से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जिला लाभान्वित हो रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए सुलतानपुर में 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण हुआ है।
एसडीएम बल्दीराय वंदना पांडेय ने बताया कि यूपिडा कर्मियों ने रात में ही सड़क की मरम्मत शुरू कि है। सुबह तक सड़क पर हुयें गढ्ढो को भरा गया। सही होने तक डायवर्जन रुट से गाड़िया चलायी जा रही है। बीती रात बारिश के चलते एक्सप्रेस पर करीब 15 फिट का हुआ था गढ्ढा।करीब 12 घंटे बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हलियापुर स्थित माइल स्टोन 83 पर आवागमन बहाल हो गया है ।छोटी गाड़ियों को कराया जा रहा पास, बड़े वाहनों पर अभी भी रोक है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ा ट्रक जला
