अयोध्या: तैरते-गिरते विकास की सामने आई तस्वीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में लगातार 40 घंटे से हो रही बरसात से भारी तबाही मच गई। जलभराव में यहां का विकास तैरता और उतराता दिखा। 156 एमएम बारिश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। विशेषकर उन इलाकों में सबसे अधिक जलालत झेलनी पड़ी, जहां बिना लेआउट के …

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में लगातार 40 घंटे से हो रही बरसात से भारी तबाही मच गई। जलभराव में यहां का विकास तैरता और उतराता दिखा। 156 एमएम बारिश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। विशेषकर उन इलाकों में सबसे अधिक जलालत झेलनी पड़ी, जहां बिना लेआउट के अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कथित रूप से कॉलोनियां तैयार करवा दी। अयोध्या धाम की जलवानपुरा व सप्तसागर, जनौरा कॉलोनी इसका जीता-जागता उदाहरण है। जलवानपुरा कॉलोनी की तो एक मंजिल डूब गई। अफरा-तफरी का आलम यह रहा कि लोगों को अपने घर की छतों पर शरण लेनी पड़ी। छोटे-छोटे बच्चे दूध के लिए तरस गए। लोगों को जिला प्रशासन से मदद मांगनी पड़ी। कमिश्नर नवदीप रिनवा ने तत्काल प्रभाव से नगर निगम की टीम मौके पर भेजकर पानी निकालने के निर्देश दिए।

बुधवार से शुरू हुई बारिश के बाद गुरुवार को जुड़वा शहरों के रामघाट, रेलवे स्टेशन, बाग विजेश्वर, सरयू नगर, लवकुश नगर कॉलोनी, मणिराम दास छावनी का इलाका, जनौरा, बल्ला हाता, पुलिस लाइन, सिविल लाइंस, डिफेंस कॉलोनी, बछड़ा सुल्तानपुर, पुरानी सब्जी मंडी, नवीन सब्जी मंडी, गणेश नगर, कंघी गली, कंधारी बाजारी, मुकेरी टोला समेत कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता कार्यालय, तहसील सदर, रोडवेज डिपो, रेलवे अंडर पास, शिक्षा भवन के कार्यालय में भी जबरदस्त जलभराव रहा। कॉलोनियों में लोग मोटर चलाकर घर से पानी निकालते दिखे। इसके अलावा दुकानों में भी पानी भर गया। गुरुवार को बंदी होने के बाद भी लोग अपनी दुकान खोलकर सफाई करते नजर आए।

पूराबाजार में बालिका की मौत, बुजुर्ग झुलसा

पूरा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार थाना महाराजगंज के द्वारिकापुर गांव में छप्पर पर पीपल का पेड़ गिरने से 12 वर्षीय आंचल पुत्री हृदय राम की मौत हो गई। पेड़ को काटकर जेसीबी मशीन से अलग करके आंचल को निकाला गया। घायल आशा 30 बर्ष, काजल 9 वर्ष, सेजल 7 वर्ष को इलाज के बाद घर भेज दिया। पूराकलंदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कैल केशवपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध पर आकाशीय बिजली गिरने से झुलसा गया, जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

मिल्कीपुर में बिजली गिरने से भैंस की मौत, बच्चा झुलसा

मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र के अमानीगंज ब्लाक के हरीनाथ यादव निवासी ढोली असकरन पूरे प्रसाद अहिर के घर पर गुरुवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई व उसका बच्चा झुलस गया।

यहां-यहां दीवारें ढहीं, शुक्र है जनहानि नहीं हुई

अयोध्या में मुख्य मार्ग पर दंतधावन कुंड मोड़ स्थित विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक टूटकर गिर पड़ा, जिससे घंटों आवागमन प्रभावित हुआ। देर रात प्रमोद वन स्थित रमणी कुटिया का छज्जा ढह गया। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बाइक चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मलबा हटवाकर आवागमन बहाल कराया। साकेत महाविद्यालय की बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा और छात्र संघ भवन परिसर का गेट बरसात के चलते ढह गया। वहीं विद्याकुंड के पास स्थित अग्निकुंड के सौंदर्यीकरण को लेकर निर्माणाधीन दीवार गिर पड़ी। सोहावल प्रतिनिधि के अनुसार मूसलाधार बारिश के कहर से तहसील क्षेत्र जगनपुर गाँव निवासी डॉ. तैय्यब खां के घर पर दीवार ढह गयी बिजली गिरने से मकान की दीवारों में दरारे आ गई, जबकि एक का कुछ अंश गिर गया।

क्या हुआ प्रभावित

स्कूल बंद करने के निर्देश: कक्षा 12 तक के स्कूलों को जिलाधिकारी ने गुरुवार को बंद करा दिया। आगे स्थिति मौसम देखकर तय की जाएगी।
मरी माता में होने वाला भंडारा स्थगित: कैंट स्थित आदि शक्ति श्री मरीमाता मंदिर 8 को होने वाली माता की चौकी व 9 अक्टूबर को होने वाला भंडारा स्थगित कर दिया है।
नवीन सब्जी मंडी में व्यापार प्रभावित: नवीन सब्जी मंडी में पानी भर जाने के कारण व्यापार काफी प्रभावित हुआ।

अयोध्या येलो अलर्ट पर

मौसम वैज्ञानिक, नरेंद्र देव  के अनुसार भारी बारिश के बाद अयोध्या को येलो अलर्ट पर रखा गया है। शुक्रवार को हल्की या फिर तेज बारिश की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार है।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: लगातार बारिश से चौतरफा मची त्राहि-त्राहि, एक बालिका की मौत

संबंधित समाचार