नैनीताल: सात अक्टूबर को कुमाऊं में भारी बारिश के आसार, जिलाधिकारी ने स्कूलों में घोषित किया अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सात अक्टूबर (शुक्रवार) को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। सात …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सात अक्टूबर (शुक्रवार) को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

सात अक्टूबर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।