व्यापारियों के लिए HDFC Bank का तोहफा, लॉन्च किया स्मार्टहब व्यापार ऐप

व्यापारियों के लिए HDFC Bank का तोहफा, लॉन्च किया स्मार्टहब व्यापार ऐप

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक ने व्यापारियों के लिए आज स्मार्टहब व्यापार मर्चैंट ऐप के लॉन्च की घोषणा की जो भुगतान स्वीकार करने के साथ ही किसी को भुगतान करने और ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान करेगा। ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर …

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक ने व्यापारियों के लिए आज स्मार्टहब व्यापार मर्चैंट ऐप के लॉन्च की घोषणा की जो भुगतान स्वीकार करने के साथ ही किसी को भुगतान करने और ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 81.66 पर आया

बैंक के ब्रांच बैंकिंग प्रमुख अरुण मेदिरत्ता ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में इसको लांच करते हुए कहा कि त्योहरी सीजन के मद्देजनर इस ऐप के 10 लाख डाउनलोड किये जाने और इस महीने में छह हजार करोड़ रुपये के लेनदेन का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि यह ऐप व्यापारियों की दैनिक व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया विस्तृत भुगतान एवं बैंकिंग समाधान है। स्मार्टहब व्यापार एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए तत्काल, डिजिटल और पेपरलेस मर्चैंट ऑनबोर्डिंग संभव बनाता है और व्यापारियों को भुगतान के विभिन्न माध्यमों, जैसे कार्ड- टैप एवं पे, यूपीआई और क्यूआर कोड द्वारा इंटरऑपरेबल भुगतान स्वीकार करने में समर्थ बनाता है। इसके द्वारा मर्चैंट दूर से पैसों का भुगतान संभव बनाने के लिए मोबाईल या ईमेल से पेमेंट लिंक भेज सकते हैं और पैसे मंगा सकते हैं।

यूपीआई द्वारा प्राप्त किए गए पैसों को तत्काल बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है, जिससे मर्चैंट को सेल्स की रसीद तत्काल प्राप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि विनिमय के मामले में मर्चैंट की चिंता को कम करने के लिए स्मार्टहब व्यापार में एक इनबिल्ट वॉईस फीचर दिया गया है, जो मर्चैंट को सफल विनिमय के बारे में सूचित करता है, और मर्चैंट को किसी अन्य माध्यम द्वारा विनिमय को ट्रैक करने की जरूरत नहीं पड़ती, न ही उसे वॉईस पर आधारित नोटिफिकेशन पाने के लिए एक पृथक डिवाईस की जरूरत पड़ती है।

बैंकिंग के मामले में मर्चैंट फिक्स्ड डिपॉज़िट खुलवाने, पूर्व स्वीकृत लोन और क्रेडिट कार्ड जैसी अनेक बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। मर्चैंट्स को अपने बैंक खाते में डाले गए स्मार्ट हब व्यापार विनिमयों का रियल टाईम व्यू भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि स्मार्टहब व्यापार प्लेटफॉर्म को बाजार का सर्वे करने के बाद विकसित किया गया, जिसमें सामने आया कि मर्चैंट एक विस्तृत भुगतान एवं बैंकिंग समाधान चाहते हैं, जो उनके व्यवसाय की वृद्धि संभव बनाए। स्मार्टहब व्यापार ऐप बिज़नेस ऑपरेशंस की एफिशियंसी बढ़ा रहा है और मर्चैंट्स को बैंक की लेंडिंग, बैंकिंग एवं वैल्यू एडेड सेवाओं तथा पेमेंट एवं रिकॉन्सिलेशन फीचर्स की पूरी शक्ति का उपयोग कर अपने व्यवसाय की वृद्धि करने में मदद कर रहा है।

ये भी पढ़ें- अमेज़न ‘सुपर वैल्यू डेज’ के दौरान ग्रॉसरी पर बचत की पेशकश, इन फ्रेश ऑफर्स का मिलेगा लाभ

ताजा समाचार