बुलंदशहर: लगातार दबिश के बावजूद 25 हजार का इनामी सिपाही पकड़ से दूर, जानिये क्या है मामला

बुलंदशहर: लगातार दबिश के बावजूद 25 हजार का इनामी सिपाही पकड़ से दूर, जानिये क्या है मामला

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले में दो चचेरे भाइयों की हत्या का मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही अभी भी पुलिस के चंगुल से दूर है। उसकी तलाश में जनपद पुलिस की तीन टीमें 30 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं। उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। बताते चलें कि सलेमपुर थाना …

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले में दो चचेरे भाइयों की हत्या का मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही अभी भी पुलिस के चंगुल से दूर है। उसकी तलाश में जनपद पुलिस की तीन टीमें 30 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं। उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

बताते चलें कि सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव कैलावन निवासी भूपेंद्र कुमार और उसके चचेरे भाई जगदीश उर्फ भूरा की अपहरण के बाद गांव निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही तुषार, उसके भाई दुर्गेश, मां लता और साथी मुकुल ने हत्या कर दी थी। उनके धड़ पुलिस ने संभल जनपद के रजापुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिए हैं। गंगा नदी में फेंके गए सिर अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस दुर्गेश, लता और मुकुल को गिरफ्तार कर चुकी है। तुषार अभी तक फरार है।

एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। तीन टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। एक टीम दिल्ली में लगातार दबिश दे रही है। दो टीमें यूपी में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। यह टीमें लगभग 30 स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं।

ये भी पढ़ें-हमीरपुर: युवक ने फंदा लगाकर जान दी, आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस