बरेली: बेटियों को ईद मिलादुन्नबी का तोहफा, 111 गरीब लड़कियों को आला हज़रत ताजुश्शरिया सोसाइटी कराएगी मुफ्त कंप्यूटर कोचिंग
बरेली, अमृत विचार। काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में चलने वाला संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी ईद मिलादुन्नबी की खुशी में 111 गरीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनको मुफ्त कंप्यूटर कोचिंग कराएगी। संगठन के संस्थापक और काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने …
बरेली, अमृत विचार। काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में चलने वाला संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी ईद मिलादुन्नबी की खुशी में 111 गरीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनको मुफ्त कंप्यूटर कोचिंग कराएगी। संगठन के संस्थापक और काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि पैगंबरे इस्लाम की यौमे पैदाईश का जश्न दुनिया भर में नौ अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन को मुसलमान विश्व शांति दिवस के रूप में मनाएं। जुलूस में नबी करीम की तालीमात (शिक्षा) को काम करते हुए शरई दायरे में रहकर शामिल हो।
ये भी पढ़ें- बरेली: आल इंडिया मुशायरे से होगा उर्स-ए-शराफती का आगाज
इस मुबारक मौके पर सोसाइटी ने फैसला किया है कि ऐसी 111 ग़रीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो पढ़ना चाहती हैं उनको ज़ेन कंप्यूटर सेन्टर (अम्बा प्लाज़ा, आसाम टी कंपनी के सामने, शाहदाना रोड, शहामतगंज बरेली) पर मुफ्त कोचिंग करायी जायेगी। जिसमें डेस्कटॉप पब्लिशिंग, डाटा एंट्री कोर्स, पेजिंग कोर्स, बेसिक कंप्यूटर कोर्स, डिजाइनिंग कोर्स, इंटरनेट कोर्स, ऑनलाइन वर्क ट्रेनिग, एकाउंट्स कोर्स आदि कराये जाएंगे। बेटियों को बेसिक कोर्स शुरू कराया जाएगा, कोर्स पूरा होने के बाद टेस्ट होगा उसके बाद न्यू कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। इसमें सभी धर्म और जाति के लोग शामिल हो सकतें हैं।
जो अंजुमनें डीजे में रकम खर्च करती है वो अंजुमनें उस पैसे से किसी गरीब लड़की की शादी कर दें या फिर किसी बीमार या ज़रूरतमंद का इलाज करा दें। कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर ज़फर बेग ने बताया कि जो लड़कियां कोचिंग करने की इच्छुक हैं वो 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ज़ेन कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचकर सुबह 10:00 बजे से शाम को 8:00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, ताकि 20 अक्टूबर से उनके क्लास शुरू कर दिए जाएं। वही जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने ज़िला प्रशासन से जुलूस-ए-मोहम्मदी के रास्तों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। इस मौके पर डॉक्टर मेहंदी हसन, शमीम अहमद, मौलाना निजामुद्दीन, मोईन अख्तर, मोईन खान, समरान खान, अब्दुल्लाह रज़ा खां, नवाब अरशद खां, आदि लोगो ने मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-शराफती के पहले दिन दरगाह पर उमड़े जायरीन, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों के पहुंचे
