मुरादाबाद : ‘अबला तेरी यही कहानी होठों पर दर्द और आंखों में पानी’
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे ही दो मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। अलग -अलग थाना क्षेत्र में दहेज लोभी ससुरालियों द्वारा महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नशे …
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे ही दो मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। अलग -अलग थाना क्षेत्र में दहेज लोभी ससुरालियों द्वारा महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नशे की गोली खाकर महिला की करता था पिटाई
मुगलपुरा थाना क्षेत्र में सईद खां फैजगंज निवासी जैबा परवीन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 1 नंबर 2012 को ठाकुरद्वारा निवासी लियाकत के साथ हुआ था। ससुराली निकाह में मिले दहेज से खुश नही थे। वह आए दिन उससे दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज व मारपीट करते थे। आरोप है कि पति लियाकत जैबा परवीन को नशे की गोलियां खाकर मारता था। इसी दौरान लियाकत ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जैबा को तलाक देकर घर से निकाल दिया। जैबा की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
दस लाख व बाइक की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक
नागफनी थाना क्षेत्र निवासी नसरीन जहां ने सिविल लाइन थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी उजमा का निकाह 06 नंबर 2019 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी इरशाद के साथ किया था। उजमा के ससुराली निकाह में मिले दहेज से खुश नहीं थे। आरोप है कि ससुराली ने उजमा से सारे जेवर छीन लिए। वह दहेज में उजमा से दस लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वह उजमा के साथ मारपीट करते थे। इसी दौरान 16 सितंबर 2022 को ससुराली उजमा से दहेज की मांग करने लगे। विरोध करने पर इरशाद ने उजमा को तलाक देकर घर से निकाल दिया। नसरीन जहां की तहरीर पर पुलिस ने पति इरशाद समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कमरे का दरवाजा तोड़ मां-बेटी पर हमला, वीडियो वायरल
