अमरोहा : झोलाछाप के उपचार से गर्भवती की मौत, परिवार ने किया हंगामा
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप के उपचार से गर्भवती महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा काटा। झोलाछाप क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप के उपचार से गर्भवती महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा काटा। झोलाछाप क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसरोली निवासी रामकरन ने अपनी पत्नी सीमा को मंगलवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर गांव के ही एक झोलाछाप को घर पर बुलाया था। उपचार के दौरान महिला को दर्द का इंजेक्शन लगाकर ड्रिप चढ़ानी शुरू कर दी। पूरी रात गर्भवती को ड्रिप चढ़ाई गई। इस दौरान सुबह के समय महिला की हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर बाद गर्भवती की मौत हो गई।
महिला के परिजनों ने झोलाछाप पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गये। सूचना मिलते ही एसएसआई संजीव मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं घटना के बाद झोलाछाप चिकित्सक अपना क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया।
मृतका के पति रामकरन ने पुलिस को तहरीर देकर झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर,पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने पीछे तीन मासूम बेटी सृष्टि,मानवी और आरोही को रोता बिलखता छोड़ गई है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कमरे का दरवाजा तोड़ मां-बेटी पर हमला, वीडियो वायरल
