संभल: अब हसीना बेगम अस्पताल में भी आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को मिलेगा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल, अमृत विचार। संभल में स्थित निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे अब गंभीर बीमारी होने पर लाभार्थियों का पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इससे पहले आयुष्मान कार्ड धारक दिल्ली व मुरादाबाद इलाज कराने के लिए जाना पड़ता था। बुधवार को चंदौसी मार्ग स्थित …

संभल, अमृत विचार। संभल में स्थित निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे अब गंभीर बीमारी होने पर लाभार्थियों का पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इससे पहले आयुष्मान कार्ड धारक दिल्ली व मुरादाबाद इलाज कराने के लिए जाना पड़ता था।

बुधवार को चंदौसी मार्ग स्थित हसीना बेगम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना का आरंभ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान बहुत ही जन उपयोगी योजना है। जब मैं संभल आया था, उस समय सिर्फ दो ही अस्पतालों में यह सेवा दी जा रही थी। हमने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उनसे योजना को अस्पताल में शुरू करने की अपील की। जिसमें हसीना बेगम अस्पताल के साथ साथ चार और अस्पतालों ने पैनल लिया है। पहले लोगों को मुरादाबाद जाकर उपचार करना पड़ता था।

मैंने जनपद के सभी निजी अस्पतालों से योजना से जुड़ने को कहा है। योजना का क्लेम बहुत जल्दी सरकार की ओर से अस्पताल को दिया जाता है। हॉस्पिटल के चेयरमैन कासिम ने कहा, भारत सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ गरीब मरीजों को बड़ी ही आसानी के साथ अस्पताल में मिलेगा।

हमारे यहां डॉक्टर्स व बेड का भरपूर इंतजाम और तमाम तरह की मशीनें अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह पहला हॉस्पिटल होगा, जो सभी सुविधाओं के साथ जनता के लिए समर्पित है। इस दौरान एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, डॉ. मनोज चौधरी, ईओ संभल रामपाल सिंह, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. शीबा मसूद, डॉ. फैसल सोलंकी, डॉ. तौसीफ अहमद खां, डॉ. नासिर हुसैन, डॉ. भारत वार्ष्णेय, अनवर, डॉ. ऋतु सक्सेना, केसर नवाज़ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: युवती से दुष्कर्म के मामले में आरपीएफ कर्मी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार