रामनगर: पूर्व सैनिकों ने अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की
रामनगर, अमृत विचार। पूर्व सैनिक कल्याण एवं उत्थान समिति के सदस्य शहीद पार्क लखनपुर रामनगर में एकत्र हुए। अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या को लेकर शोक व्यक्त किया। पूर्व सैनिक कल्याण एवं उत्थान समिति रामनगर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत के नेतृत्व में शहीद पार्क लखनपुर में पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को …
रामनगर, अमृत विचार। पूर्व सैनिक कल्याण एवं उत्थान समिति के सदस्य शहीद पार्क लखनपुर रामनगर में एकत्र हुए। अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या को लेकर शोक व्यक्त किया।
पूर्व सैनिक कल्याण एवं उत्थान समिति रामनगर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत के नेतृत्व में शहीद पार्क लखनपुर में पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार से अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
पूर्व सैनिकों ने नारे लगाते हुए कहा कि अंकिता अमर रहे, अंकिता के हत्यारोपियों को फांसी की सजा दो। यहां कैप्टन पूरन सिंह बिष्ट, हवलदार मेजर भरत सिंह रावत, कैप्टन एनसी सती, हवलदार भगवंत सिंह चौहान, ब्लॉक प्रतिनिधि हवलदार चंद्र मोहन मनराल, सचिव भुवन चंद डंगवाल, संगठन मंत्री भारत बंधु रावत आदि मौजूद रहे।
