अल्मोड़ा: एसएसजे में पकड़े गए मुन्ना भाई पर मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार।ए सएसजे परिसर में बीतों दिनों बीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देते पकड़े गए मुन्ना भाई और असल परीक्षार्थी के खिलाफ केंद्र अध्यक्ष की ओर से मिली तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। बीते शनिवार को एसएसजे परिसर में …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सएसजे परिसर में बीतों दिनों बीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देते पकड़े गए मुन्ना भाई और असल परीक्षार्थी के खिलाफ केंद्र अध्यक्ष की ओर से मिली तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

बीते शनिवार को एसएसजे परिसर में बीए द्वितीय सेमेस्टर के हिन्दी प्रश्न पत्र के दौरान चतुर्थ सेमेस्टर का एक युवक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। ड्यूटी में तैनात शिक्षकों ने इसकी सूचना परीक्षा केंद्र अध्यक्ष प्रो. जेएस बिष्ट को दी गई। छात्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि परीक्षा देने वाला दीपक सिंह पुत्र बहादुर सिंह चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है और वह द्वितीय सेमेस्टर के रविंद्र सिंह पुत्र बची सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। इधर, मामले में केंद्र अध्यक्ष की ओर से पुलिस में तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार