आस्था : मूसलाधार बारिश के बीच दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
अमृत विचार, बाराबंकी। बारिशों की छम छम में, तेरे विसर्जन आए है, मैया रानी मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे। इस भावना के साथ ढोल नगाड़ो व घंटा घड़ियालों के बीच विसर्जन घाटों में होने वाली पूजा के बाद महामाई की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने जनपद के विभिन्न घाटों में झमाझम बारिश के बीच विसर्जित …
अमृत विचार, बाराबंकी। बारिशों की छम छम में, तेरे विसर्जन आए है, मैया रानी मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे। इस भावना के साथ ढोल नगाड़ो व घंटा घड़ियालों के बीच विसर्जन घाटों में होने वाली पूजा के बाद महामाई की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने जनपद के विभिन्न घाटों में झमाझम बारिश के बीच विसर्जित कर दिया। इस दौरान सभी सुरक्षा घाटों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहे ।
जिसमें जिले के अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह व एडिशनल एसपी पूर्णेन्दु सिंह ने जनपद की सीमा पर सरयू नदी में बने घाट सहित जिले के विभिन्न घाटों का जायजा लिया। तहसील रामसनेहीघाट में ताशीपुर स्थित गोकुला घाट, सहादतगंज घाट पर प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को रोक दिया।
जिसके बाद धीरे-धीरे कर घाटों पर महा माई के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। इसी तरह रामनगर तहसील में सरयू नदी पर बने घाटों का निरीक्षण एडीएम राकेश सिंह व एडिशनल एसपी पूर्णेन्दु सिंह ने किया। एडीएम ने वहां मौजूद मातहतों को निर्देश दिए कि प्रतिमा विसर्जन में सुरक्षा संबंधी किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
इस दौरान तहसील सिरौलीगौसपुर के दरियाबाद विकासखंड “गंगा-जमुनी तहजीब” देखने को मिली। जहां मथुरा नगर निवासी प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम व नियामत उल्ला ने पिछले 5 सालों की तरह मूर्ति विसर्जन करने आए भक्तों को फल वितरित किए।
यह भी पढ़ें :-मूर्ति विसर्जन के लिए खोदे गए गड्ढों में भरा पानी, कई आयोजन रद्द
