पीलीभीत: बारावफात जुलूस को लेकर अमखेड़ा में तनाव के हालात, SDM और CO पहुंचे गांव

पीलीभीत: बारावफात जुलूस को लेकर अमखेड़ा में तनाव के हालात, SDM और CO पहुंचे गांव

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। अभी कुछ समय पहले ही मुहर्रम के अवसर पर ताजिए को लेकर अमखेड़ा गांव में तनाव की सुगबुगाहट हुई थी। जिसे अफसरों ने पहुंचकर शांत करा दिया था। इसके बाद अब बारावफात जुलूस को लेकर भी इसी गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। जुलूस को लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। अभी कुछ समय पहले ही मुहर्रम के अवसर पर ताजिए को लेकर अमखेड़ा गांव में तनाव की सुगबुगाहट हुई थी। जिसे अफसरों ने पहुंचकर शांत करा दिया था। इसके बाद अब बारावफात जुलूस को लेकर भी इसी गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। जुलूस को लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर वार्ता की। थाने के त्योहार रजिस्टर में जूलूस दर्ज होने की बात कहकर परंपरागत तरीके से उन्हीं रास्तों से जुलूस निकालने की बात कही गई। अफसरों ने खुद जुलूस के रुट का भ्रमण भी किया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सुनगढ़ी तिराहे पर धार्मिक आयोजन को लेकर विवाद, भड़के भक्त

बरखेड़ा थाना क्षेत्र का अमखेड़ा गांव मिश्रित आबादी का है। इसी के साथ त्योहारों को देखते हुए संवदेनशील श्रेणी में भी रहता है। अगस्त माह में ताजिये को लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। अफसरों ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार निर्णय लेकर मामला शांत करा दिया था।

अब बारावफात के जुलूस की तैयारियां गांव में चल रही थी। इसे लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध कर दिया। उनका कहना था कि गांव में कभी जुलूस नहीं निकला है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पड़ताल शुरू कर दी। थाने का त्योहार रजिस्टर चेक किया गया तो उसमें जुलूस दर्ज मिला। इसके रूट के बारे में भी अफसरों ने जानकारी जुटाई।

बुधवार को एसडीएम बीसलपुर ऋषिकांत रघुवंशी, सीओ मनोज कुमार यादव, एसओ उदयवीर सिंह टीम के साथ गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से मिले। सभी को बताया गया कि किसी तरह की नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। जुलूस पहले भी निकला है और त्योहार रजिस्टर में दर्ज है। लिहाजा तय रूट पर ही निकलने दिया जाएगा। जुलूस के रुट पर भी भ्रमण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

त्योहार रजिस्टर को चेक कराया गया तो उसमें जूलूस निकलना दर्ज है। कोई नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। परंपरागत जुलूस जैसे निकलता था वैसे ही ठेली पर लाउडस्पीकर लगाकर निकलवाया जाएगा। गांव जाकर ग्रामीणों से बात कर ली गई है। तनाव की स्थिति नहीं है— आरके रघुवंशी, एसडीएम बीसलपुर।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रेलवे गेटमैन की हत्या कर शव घर में गड्ढा खोदकर दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत