शर्मनाक : जिले में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो हिरासत
अमृत विचार, कादीपुर/ सुल्तानपुर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी के साथ सामूहिक दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, बुधवार दोपहर बाद आरोपितों के घर …
अमृत विचार, कादीपुर/ सुल्तानपुर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी के साथ सामूहिक दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, बुधवार दोपहर बाद आरोपितों के घर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया।
मंगलवार की रात क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय बालिका कोचिंग करके अपने घर वापस जा रही थी। वह जैसे ही गांव के पास स्थित बाग में पहुंची, तभी वहां पर मौजूद उसके गांव के तीन युवकों ने उसे खींचकर बाग में ले गए। जहां बालिका के साथ जबरन दुराचार किया गया। प्रभारी निरीक्षक आरपी रावत ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर हरिश्चंद्र, संजय एवं पंकज के विरुद्ध सामूहिक बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने संजय व पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा घटनास्थल व पीड़िता के घर जाकर मामले की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में हिरासत में लिए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ की। बुधवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल एवं पीडिता के घर गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में पहुंचकर हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
एसपी के आश्वासन पर हटे ग्रामीण
नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक दुराचार के विरोध में बुधवार को दोपहर बाद ग्रामीणों ने लखनऊ बलिया हाईवे पर पावर हाउस के पास जाम लगा दिया। आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाएं जाने का मंाग करते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। करीब एक घंटे से चल रहे जाम के कारण पांडेय बाबा मेला के श्रद्धालुओं के आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई।
यहां भाजपा नेता आशुतोष सिंह मोहित की प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर एसडीएम ने वार्ता कराई। एसपी के आश्वासन पर शाम को जाम हटाया गया। इसके बाद घंटों यातायात बहाल करने में पुलिस को लगे।
यह भी पढ़ें:- शर्मनाक : औरेया में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, खेत में नग्न हालत में मिला शव
