बलिया: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ओपी राजभर को बताया मित्र, अखिलेश को लेकर कही ये बड़ी बात
बलिया, अमृत विचार। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में हैं। यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ मंच साझा किया। इस दौरान ब्रजेश पाठक हाथ पकड़ कर ओमप्रकाश राजभर को मंच पर लाते हुए दिखे। इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक …
बलिया, अमृत विचार। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में हैं। यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ मंच साझा किया। इस दौरान ब्रजेश पाठक हाथ पकड़ कर ओमप्रकाश राजभर को मंच पर लाते हुए दिखे। इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से पूछा गया कि क्या ( ओमप्रकाश राजभर ) यह जोड़ी 2024 में साथ रहेगी। इस पर डिप्टी सीएम का जवाब था, कि ये मेरे परमानेंट मित्र हैं।
ओमप्रकाश राजभर से सवाल हुआ कि क्या बीजेपी से गठबंधन होगा, तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश की बड़ी पार्टियां एक साथ चल रही हैं। काग्रेस बड़ी पार्टी है, बीजेपी बड़ी पार्टी है। अभी हम अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। अब उनके साथ के लोग भी अपना ठिकाना तलाश रहे हैं। ब्रजेश पाठक जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें-डीयू के एसओएल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, आखिरी डेट 31 अक्टूबर, जानें पूरी डिटेल
