सिंदूर खेला : महिलाओं के उत्साह में फीकी पड़ी बारिश, मां को दी गई विदाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार , लखनऊ। राजधानी में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने भले ही लोगों की ख्वाहिशों को भीगो कर रह दिखाया है। मगर दूसरी तरफ महिलाओं ने मां भवानी को सिंदूर अर्पित कर सिंदूर खेला में मां को विदा किया। हम आपको लेकर चलते हैं सिंदूर खेला के उन पलों में हैं। जहां …

अमृत विचार , लखनऊ। राजधानी में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने भले ही लोगों की ख्वाहिशों को भीगो कर रह दिखाया है। मगर दूसरी तरफ महिलाओं ने मां भवानी को सिंदूर अर्पित कर सिंदूर खेला में मां को विदा किया। हम आपको लेकर चलते हैं सिंदूर खेला के उन पलों में हैं। जहां बारिश में महिलाओं का उत्साह सिंदूर खेला में दिखाई पड़ा।

बादशाहनगर दुर्गा पूजा कमेटी की सदस्या प्रिया सिन्हा के मुताबिक, नवरात्रि के पांचवे दिन पड़ालों में आदिशक्ति को विराजमान किया जाता है। उन्होंने बताया कि वह उस दिन मायके आती है और दशमी के दिन मां की विदाई होती है। मां के साथ स्थापित की गई लक्ष्मी जी को विसर्जित नहीं किया जाता। वहीं बंगाली क्लब के अध्यक्ष अरुण बनर्जी ने बताया कि क्लब की महिला पदाधिकारियों के साथ समाज की महिलाओं ने सिंदर खेला में हिस्सा लिया। बारिश के बावजूद परिसर में ही आदिशक्ति का भूमि विसर्जन किया गया।

वहीं कैंट दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी निहार डे का कहना है कि बारिश में महिलाएं भले ही कम रही मगर धुनुचि के साथ मां की आरती के बाद सिंदूर खेला हुआ। एक दूसरे को सिंदूर लगाकर महिलाओं ने मांग से एक दूसरे को सिंदूर दान किया और सुहाग की कामना की।

उधर कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी खाजाना मार्केट के दुर्गा पूजा पंडाल में महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर रस्म निभाई। इसके अलावा रवींद्र पल्ली में सुबह से ही महिलाओं में सिंदूर खेला का उत्साह दिखाई पड़ा। बंगाली परिधानों के साथ महिलाओं की टोलियां नजर आईं। बारिश के चलते विजर्सन में देरी होने से काफी देर तक महिलाओं ने सिंदूर खेला में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल: दुर्गा पूजा पंडालों में एक साथ 45 लोगों के प्रवेश की अनुमति

 

 

संबंधित समाचार