लखनऊ: स्पोर्ट्स कोटे से होगी यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती, पढ़ें ये जरूरी खबर
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से सिपाहियों की भर्ती की जायेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। ये आवेदन 31 अक्तूबर तक लिए जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदक तीन में किसी एक तरीके से फॉर्म …
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से सिपाहियों की भर्ती की जायेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। ये आवेदन 31 अक्तूबर तक लिए जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदक तीन में किसी एक तरीके से फॉर्म भर सकते हैं।
अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए गूगल फॉर्म को भरकर, आवेदन फॉर्म को भरने के बाद स्कैन कर ईमेल कर और उक्त फॉर्म की हार्ड कॉपी व्यक्तिगत रूप से भर्ती बोर्ड के कार्यालय आकर जमा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन फीस चार सौ रुपये निर्धारित की गई है। विभाग की तरफ से इस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और अखिलेखों का सत्यापन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें-आज का इतिहास: एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स का निधन, जानिए 5 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं
