गोरखपुर: आज से पर्यटक कर सकेंगे व्हाइट टाइगर का दीदार
अमृत विचार, गोरखपुर। वन्य जीव सप्ताह के पाचवें दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में ढाई माह पूर्व लाई गई सफेद बाघिन (व्हाइट टाइगर) गीता का बाड़ा में प्रवेश कराएंगे। इसके साथ ही तेंदुए के दो मादा शावक का नामकरण भी करेंगे। इसके अलावा कई …
अमृत विचार, गोरखपुर। वन्य जीव सप्ताह के पाचवें दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में ढाई माह पूर्व लाई गई सफेद बाघिन (व्हाइट टाइगर) गीता का बाड़ा में प्रवेश कराएंगे। इसके साथ ही तेंदुए के दो मादा शावक का नामकरण भी करेंगे। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव केपी दूबे, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जैव विविधिता सलाहकार डॉ संदीप बोहरा, अपर मुख्य सचिव पर्यावरण मनोज सिंह गोरखपुर में डेरा डाल चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन और पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश सिंह के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जाएजा लिया। डॉ एच राजा मोहन ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यमंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग केपी मलिक, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी बुधवार अपराह्न 3.30 बजे गोरखपुर चिड़ियाघर आएंगे। सबसे पहले पशु चिकित्सालय का अवलोकन कर तेंदुए के शावक का नामकरण करेंगे। उसके बाद सफेद बाघिन गीता को जनता के दर्शनार्थ बाड़ा प्रवेश कराएंगे। उसके पश्चात प्रदर्शनी सभाकक्ष में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन कर ओपेन एयर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के सलाहकार डॉ संदीप बेहरा डॉल्फिन दिवस पर आधार व्याख्यान देंगे। विशिष्ठ अतिथि राज्य मंत्री केपी मलिक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना का भी संबोधन होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ गंगा डॉल्फिन संबधी पोस्टर भी रिलीज करेंगे। साथ ही उनके हाथों वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… गोरखपुर: सीएम योगी ने किया गुरु गोरक्षनाथ का विशिष्ट पूजन
