विजयादशमी 2022: उत्तराखंड में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, बोले- हमारे देश की सबसे बड़ी निधि ‘भारतीय सेना’
देहरादून। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर उत्तराखंड के चमोली में ‘शस्त्र पूजा’ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे जब भी फुर्सत मिलती है मैं जवानों के बीच आ जाता हूं। भारत दुनिया का अकेला देश है जहां शास्त्र और शस्त्र दोनों की पूजा होती है। इस देश में जो सर्वोच्च …
देहरादून। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर उत्तराखंड के चमोली में ‘शस्त्र पूजा’ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे जब भी फुर्सत मिलती है मैं जवानों के बीच आ जाता हूं। भारत दुनिया का अकेला देश है जहां शास्त्र और शस्त्र दोनों की पूजा होती है। इस देश में जो सर्वोच्च निधियां है उनमें सबसे महत्वपूर्ण निधि भारत की सेना है। देश का भरोसा है भारत की सेना।
औली में ‘शस्त्र पूजन समारोह’ में सम्बोधन
https://t.co/vk80WYjqex— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 5, 2022
ये भी पढ़ें : नागपुर में RSS की ‘दशहरा रैली’, पहली बार महिला चीफ गेस्ट, भागवत बोले- मातृशक्ति की उपेक्षा नहीं की जा सकती
दशहरा के अवसर पर आयोजित ‘शस्त्र पूजन समारोह’ https://t.co/wzk33RVrCO
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 5, 2022
गलवान में जो हुआ उसमें सेना ने करिश्मा दिखाया। जहां तक भारत के चरित्र का प्रश्न है तो.. भारत ने आज तक न तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण किया है और न ही किसी देश की एक इंच ज़मीन पर कब्जा किया है, लेकिन अगर हमें कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत उसे माफ नहीं करेगा।
जवानों ने रक्षा मंत्री के सामने गाया 'ऐ वतन तेरे लिए' गाना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के 'औली मिलिट्री स्टेशन' में जवानों के साथ दशहरा पर्व मनाया। @rajnathsingh#Uttarakhand #Dusherra #Vijayadashami pic.twitter.com/4vjXLyP7nY
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 5, 2022
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इस घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह भारी दुःख सहने की शक्ति दें। जो इस दुर्घटना में घायल हैं, मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 5, 2022
ये भी पढ़ें : कोटद्वार : सिमड़ी बस हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत की आशंका…
