विजयादशमी 2022: उत्तराखंड में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, बोले- हमारे देश की सबसे बड़ी निधि ‘भारतीय सेना’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर उत्तराखंड के चमोली में ‘शस्त्र पूजा’ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे जब भी फुर्सत मिलती है मैं जवानों के बीच आ जाता हूं। भारत दुनिया का अकेला देश है जहां शास्त्र और शस्त्र दोनों की पूजा होती है। इस देश में जो सर्वोच्च …

देहरादून। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर उत्तराखंड के चमोली में ‘शस्त्र पूजा’ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे जब भी फुर्सत मिलती है मैं जवानों के बीच आ जाता हूं। भारत दुनिया का अकेला देश है जहां शास्त्र और शस्त्र दोनों की पूजा होती है। इस देश में जो सर्वोच्च निधियां है उनमें सबसे महत्वपूर्ण निधि भारत की सेना है। देश का भरोसा है भारत की सेना।

ये भी पढ़ें : नागपुर में RSS की ‘दशहरा रैली’, पहली बार महिला चीफ गेस्ट, भागवत बोले- मातृशक्ति की उपेक्षा नहीं की जा सकती

गलवान में जो हुआ उसमें सेना ने करिश्मा दिखाया। जहां तक भारत के चरित्र का प्रश्न है तो.. भारत ने आज तक न तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण किया है और न ही किसी देश की एक इंच ज़मीन पर कब्जा किया है, लेकिन अगर हमें कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो भारत उसे माफ नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें : कोटद्वार : सिमड़ी बस हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत की आशंका…

संबंधित समाचार