बांदा में होगा कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम
चित्रकूट, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बांदा में कार्यक्रम होगा। इसके लिए मंगलवार को जिले में बैठकों का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा ने बताया कि नौ अक्टूबर को बांदा में होने वाले कार्यक्रम में जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। मंगलवार को नगर निकाय के कार्यकर्ताओं …
चित्रकूट, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बांदा में कार्यक्रम होगा। इसके लिए मंगलवार को जिले में बैठकों का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा ने बताया कि नौ अक्टूबर को बांदा में होने वाले कार्यक्रम में जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचेंगे।
मंगलवार को नगर निकाय के कार्यकर्ताओं की सादिक अली के विद्यालय और नगर पालिका के कार्यकर्ताओं की जिला कार्यालय में बैठकें हुईं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठकों का उद्देश्य नौ अक्टूबर को बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा रही।
बैठकों में मुख्य सेक्टर प्रभारी बलदेव प्रसाद वर्मा, जिला सचिव दुर्गा प्रसाद, दरबारी लाल, रावेंद्र कुमार वर्मा, कौशलेंद्र कुमार एडवोकेट, कुलदीप सिंह पटेल, अतुल द्विवेदी, सुशील श्रीवास्तव, राजेंद्र पटेल, जमुना प्रसाद केशरवानी, सोनपाल वर्मा, राजू अनुपम, वीरेंद्र पासी, जगदीश वर्मा, शंकर बाबा, राजाराम पाल आदि ने कार्यक्रम पर अपने विचार रखे। सभी से बसपाइयों से अधिक से अधिक संख्या में बांदा पहुंचने की अपील की।
ये भी पढ़ें-बरेली: तालाब में डूबने से 6 साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
