हल्द्वानी: निर्धन बच्चों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, जब देखा औषधीय पौधों का संसार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्राथमिक स्कूल इंद्रानगर के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया। अक्सर घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने वाले बच्चों ने उत्तराखंड वानिकी अनुसंधान संस्थान पहुंचकर औषधीय पेड़-पौधों और जीव जंतुओं के संसार को नजदीक से देखा। इस दौरान खुद को औषधीय पौधों और फूलों से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्राथमिक स्कूल इंद्रानगर के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया। अक्सर घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने वाले बच्चों ने उत्तराखंड वानिकी अनुसंधान संस्थान पहुंचकर औषधीय पेड़-पौधों और जीव जंतुओं के संसार को नजदीक से देखा। इस दौरान खुद को औषधीय पौधों और फूलों से घिरा देख बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बनी।

देखें वीडियो: हल्द्वानी: जैव विविधता दिवस: विलुप्त होती वनस्पतियों और जीव जंतुओं के संरक्षण में जुटा UFRI

पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी की देखरेख में पहुंचे बच्चों को रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने जड़ी बूटी के पौधों से लेकर बायो डायवर्सिटी गैलरी की सैर कराई और पर्यावरण से जुड़ी अहम जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने पार्क में बैठकर नाश्ता भी किया।

पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी की देखरेख में उत्तराखंड वानिकी अनुसंधान संस्थान पहुंचे प्राथमिक विद्यालय इंद्रानगर के बच्चे।

पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए अक्सर बजट का अभाव रहता है। जिस कारण बच्चों को बाहरी दुनिया का ज्ञान नहीं हो पाता। उनका प्रयास है कि निर्धन बच्चे भी किताबी दुनिया से निकलकर अपने आसपास की दुनिया से भी वाकिफ हों। इस मौके पर पार्षद फईम जेबा सलमानी, प्रधानाध्यापिका आजरा बानो, नफीसा बानो आदि रहे।

संबंधित समाचार