America : प्यूर्टो रिको में तूफान फियोना ने मचाई तबाही, जो बाइडेन ने जायजे से पहले दिया मदद का आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को प्यूर्टो रिको में तूफान फियोना से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करेंगे जहां प्राकृतिक आपदा के दो सप्ताह बाद अब भी हजारों लोग बिजली के बिना रहने को मजबूर हैं। इस द्वीप में रहने वाले 14.7 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 90 प्रतिशत की बिजली बहाल कर दी गयी …

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को प्यूर्टो रिको में तूफान फियोना से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करेंगे जहां प्राकृतिक आपदा के दो सप्ताह बाद अब भी हजारों लोग बिजली के बिना रहने को मजबूर हैं। इस द्वीप में रहने वाले 14.7 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 90 प्रतिशत की बिजली बहाल कर दी गयी है लेकिन 1,37,000 से अधिक अन्य लोग अब भी अंधेरे में रहने को विवश हैं।

इनमें से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र प्यूर्टो रिको के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र हैं। अन्य 66,000 उपभोक्ताओं तक पानी नहीं पहुंच रहा। बाइडेन ने प्रतिबद्धता जताई कि अमेरिकी सरकार प्यूर्टो रिको को उसके हाल पर नहीं छोड़ेगी। इस द्वीपीय इलाके में 2017 में भी और अधिक शक्तिशाली तूफान मारिया आया था और उससे हुई तबाही से यह अभी उबर ही रहा है। उन्होंने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर प्यूर्टो रिको और फ्लोरिडा के निवासियों को दिये संदेश में लिखा, ‘‘हम देख रहे हैं कि आप किन चीजों से गुजर रहे हैं और हम आपके साथ हैं।’’

फ्लोरिडा पिछले हफ्ते तूफान इयान से हुए नुकसान से उबरने में लगा है। तूफान के कारण यहां 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। नुकसान का जायजा लेने के लिए बाइडन के बुधवार को फ्लोरिडा का दौरा करने की योजना है। वहीं प्यूर्टो रिको के गवर्नर पेड्रो पियरलुइसी ने कहा कि वह तूफान से हुई क्षति से उबरने के प्रयासों को लेकर बाइडन को अवगत कराएंगे।

ये भी पढ़ें:- Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना के रूस पर हमले जारी, नए इलाकों में बढ़त बनाने का दावा

संबंधित समाचार