हरदोई: सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, कार का टायर फटने से हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। खुदरा बैंकिंग सेवा के अफसर कमलेश वर्मा की शाहजहांपुर रोड पर कोर्रिया गांव के हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अचानक टायर फटने से उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए वहां खड़ी जेसीबी में जा भिड़ी। इस हादसे में बैंक अफसर कार के अंदर बुरी तरह फंस गए। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल …

हरदोई। खुदरा बैंकिंग सेवा के अफसर कमलेश वर्मा की शाहजहांपुर रोड पर कोर्रिया गांव के हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अचानक टायर फटने से उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए वहां खड़ी जेसीबी में जा भिड़ी। इस हादसे में बैंक अफसर कार के अंदर बुरी तरह फंस गए। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कालेज लाया जा रहा था। इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि शाहजहांपुर ज़िले के रौज़ा निवासी कमलेश वर्मा खुदरा बैंकिंग सेवा में अफसर थे। जून 2022 में उन्हें यहां खुदरा बैंकिंग सेवा बैंक ऑफ इंडिया की ज़िम्मेदारी दी गई थी। कमलेश वर्मा सोमवार की सुबह अपनी कार से ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी बीच शाहजहांपुर रोड पर कोर्रिया गांव के पास कार का टायर फट गया।

जिससे बेकाबू हुई कार डिवाइडर से टकराते हुए वहीं सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से जा भिड़ी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार चला रहे बैंक अफसर उसी के अंदर बुरी तरह फंस गए। हादसा होते ही वहां आस-पास के लोग दौड़ पड़े। सभी ने किसी तरह कमलेश वर्मा को कार से बाहर निकाला। हादसे की खबर सुनते ही बैंक अफसरों में खलबली मच गई।

एसडीएम जेपी सिंह के साथ तमाम बैंक अफसर वहां पहुंच गए। आनन-फानन में कमलेश वर्मा को मेडिकल कालेज लाया जा रहा था। इसी बीच उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया। इस बारे में कमलेश वर्मा के घर वालों को खबर भेजी गई है। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: कमरे में फंदे से लटका मिला महिला बैंककर्मी का शव, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार