चित्रकूट जिला जेल में बंद कैराना विधायक नाहिद हसन से आज सपा प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट। चित्रकूट जिला जेल में बंद कैराना विधायक नाहिद हसन से समाजवादी पार्टी का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान जिलाध्यक्ष के अलावा तीन विधायक, एक पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहेंगे। निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने बताया कि प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को विधायक से मिलने का समय पूर्वाह्न …

चित्रकूट। चित्रकूट जिला जेल में बंद कैराना विधायक नाहिद हसन से समाजवादी पार्टी का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान जिलाध्यक्ष के अलावा तीन विधायक, एक पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहेंगे।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने बताया कि प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को विधायक से मिलने का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे का दिया है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी और सदर विधायक अनिल प्रधान के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर सिंह और पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल शामिल हैं।

जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार पक्षपात कर समाजवादी पार्टी के नेताओं को उत्पीड़ित कर रही है। खास तौर पर अल्पसंख्यक वर्ग के विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है। जेल में इनको अच्छा खाना तक नहीं दिया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह प्रतिनिधिमंडल सहारनपुर जेल से जिला जेल शिफ्ट हुए कैराना विधायक की दिक्कतें जानेगा और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगा। पार्टी कार्यालय से सभी सदस्य जिला कारावास के लिए निकलेंगे।

यह भी पढ़ें:-चित्रकूट : डीएम-एसपी ने शहर में घूमकर दिया सुरक्षा का आश्वासन

संबंधित समाचार