बरेली: सत्र के शुरू हुए छह माह बीते, स्कूलों में नहीं पहुंचीं किताबें, लापरवाह प्रकाशक होंगे चिन्हित, शासन को लिखा जाएगा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शिक्षा सत्र के छह माह बीतने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं। बच्चे बिना किताबों के ही पढ़ाई कर रहे हैं। करीब 35 प्रतिशत किताबें स्कूलों में नहीं पहुंची सकी हैं। विभागीय निर्देश के मुताबिक 30 सितंबर तक स्कूलों में शत प्रतिशत किताबों का वितरण होना …

बरेली, अमृत विचार। शिक्षा सत्र के छह माह बीतने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं। बच्चे बिना किताबों के ही पढ़ाई कर रहे हैं। करीब 35 प्रतिशत किताबें स्कूलों में नहीं पहुंची सकी हैं। विभागीय निर्देश के मुताबिक 30 सितंबर तक स्कूलों में शत प्रतिशत किताबों का वितरण होना था, मगर ऐसा नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें – बरेली: गठिया में उपयोगी धनिया की पंजीरी बनाने वाली मानवी कौशिक अव्वल

जनपद के 2432 स्कूलों में 3.85 लाख छात्र पंजीकृत हैं। सत्र के शुरू होने के साथ ही बीएसए की ओर से 24 लाख किताबों की मांग प्रकाशकों को भेजी गई थी। उम्मीद थी की कुछ दिनों में किताबें उपलब्ध हो जाएंगी, लेकिन अभी तक प्राइमरी में कक्षा एक व दो, जूनियर में कक्षा छह और आठ के बच्चों को सभी किताबें नहीं मिल पाई हैं। इस संबंध में विभाग की ओर से प्रकाशकों को अंतिम चेतावनी दी जा चुकी है। अभी तक स्कूलों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा और हिंदी की किताबें पहुंची हैं।

तिमाही के बाद अब छमाही परीक्षा पर संशय

सत्र शुरू होने के तीन माह बीतने पर तिमाही परीक्षा संपन्न करा ली जाती थी, लेकिन वर्तमान सत्र के शुरू हुए छह माह बीत चुके हैं और अभी तक तिमाही परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है। पिछले सत्र के हिसाब से अब तक छमाही परीक्षा की शुरुआत भी हो जानी थी, लेकिन विभाग की ओर से इस संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है।

इस बार किताब वितरण में ज्यादा देरी हुई है, शेष जो किताबें अभी स्कूलों में नहीं पहुंची हैं। इस हफ्ते के अंत तक पहुंच जाएंगी। इसके लिए प्रकाशकों को पत्र जारी कर दिया गया है। साथ ही किताब वितरण में जिम्मेदार प्रकाशकों को चिन्हित कर शासन को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। –विनय कुमार, बीएसए

ये भी पढ़ें – बरेली: आठ कराेड़ की दरकार…दीवाली बाद कार्य पकड़ेगा रफ्तार

संबंधित समाचार