रानीखेत: अंकिता हत्याकांड में लिप्त सफेदपोश कौन हैं, जवाब दे सरकार : करन माहरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रानीखेत, अमृत विचार। अंकिता हत्याकांड में लिप्त अधिकारियों और बड़े नेताओं को सरकार बचाने का काम कर रही है। भर्ती घोटाला व अंकिता हत्याकांड में भी सफेदपोश वह कौन हैं, इसका जवाब सरकार को देना होगा। यह बात पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कही। यहां प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष …

रानीखेत, अमृत विचार। अंकिता हत्याकांड में लिप्त अधिकारियों और बड़े नेताओं को सरकार बचाने का काम कर रही है। भर्ती घोटाला व अंकिता हत्याकांड में भी सफेदपोश वह कौन हैं, इसका जवाब सरकार को देना होगा। यह बात पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कही।

यहां प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर आरोप लगाया कि भर्ती घोटाले से लेकर अंकिता हत्याकांड में लिप्त सफेदपोश को बचाने का प्रयास सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ चयन आयोग के अंतर्गत भर्ती घोटाला सामने आया। हाकम सिंह को पैदा करने वाले लोग कौन थे। इसका जवाब आज जनता सरकार से मांग रही है। अंकिता हत्याकांड के सबूतों को मिटाने के लिए आनन-फानन में होटल में बुलडोजर चला दिया जाता है। लड़की के कमरे में आग लगा दी जाती है व लड़की के बिस्तर को स्विमिंग पूल में डालने वाले कौन थे। यह स्पष्ट करता है कि अंकिता हत्याकांड के सबूतों को मिटाने के लिए यह सब किया गया।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार की मंशा साफ है तो अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच हो। अन्यथा कांग्रेस सड़क से सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी। अंकिता को न्याय दिला कर ही कांग्रेस दम लेगी। प्रेस वार्ता में पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार