इटावा: नगर पंचायत इकिदल प्रदेश में सबसे ज्यादा क्लीन, स्वच्छता रैंकिंग में मिला पहला स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा। स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 15 हजार की आबादी वाले कस्बे में नगर पंचायत इकदिल क्लीन सिटी में पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में इससे प्रोत्साहन मिलेगा। स्वच्छता रैंकिंग इस बार सुधारने …

इटावा। स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 15 हजार की आबादी वाले कस्बे में नगर पंचायत इकदिल क्लीन सिटी में पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में इससे प्रोत्साहन मिलेगा। स्वच्छता रैंकिंग इस बार सुधारने की कोशिश करेंगे। हमारी रैंक अच्छी बनाने के लिए एमआरएफ सेंटर सक्रिय किए जाएंगे। डोर टू डोर कलेक्शन और फेब्रिकेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर हिमांशु ने बताया कि सिटीजन पूर्ण रूप से सहयोग करने की जरूरत है। हम कोशिश करेंगे सभी वार्डों में जाकर अवेयरनेस से लाएंगे। बाड़मेर मीटिंग के जरिए से स्कूल में मीटिंग के जरिए से सभी मेंबर साहब के सहयोग से स्पार्क अच्छी रंग प्राप्त करेंगे। हमारे नगर पंचायत जो कमियां पाई गई है उसको इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत में एमआरएफ सेंटर को फंक्शनल किया जाएगा। नगर पंचायत इकदिल को 15000 पॉपुलेशन की आबादी में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर शहरी आवास मंत्री कौशल किशोर ने नगर पंचायत चेयरमैन इकदिल डा सौरभ दीक्षित और अधिशासी अधिकारी संजय कुमार को पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें:-स्वच्छता रैंकिंग में फिसली बरेली, चार अंक और नीचे लुढ़की

संबंधित समाचार