टशनबाजी वाला जहरीला चुम्मा! Cobra को करने लगा Kiss, सांप ने दिया रिटर्न गिफ्ट, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक शख्स ने कोबरा (Cobra) को रेस्क्यू करने के बाद उसे किस (Kiss) करने की कोशिश की और इस दौरान सांप ने उसके होंठ पर काट लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स की जान बच गई है। जानकारी के मुताबिक, एलेक्स और रोनी नामक दो युवक सांपों को आवासीय क्षेत्रों से …

शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक शख्स ने कोबरा (Cobra) को रेस्क्यू करने के बाद उसे किस (Kiss) करने की कोशिश की और इस दौरान सांप ने उसके होंठ पर काट लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स की जान बच गई है। जानकारी के मुताबिक, एलेक्स और रोनी नामक दो युवक सांपों को आवासीय क्षेत्रों से रेस्क्यू करते हैं। फिर उन्हें जंगल में सही सलामत छोड़ देते हैं। बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि एक शादी वाले घर में दो कोबरा सांप देखे गए हैं। दोनों युवक मौके पर पहुंचे और सांपों को रेस्क्यू भी कर लिया।

इसी बीच, एलेक्स को ना जाने क्या सूझा और वह कोबरा से खेलने लगा। इस दौरान वह कोबरा को चूमने लगा, तभी कोबरा ने उसके होंठों पर डस दिया। घायल एलेक्स को तुरंत मैकगन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज होने से युवक की जान बच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।

ये भी पढ़ें : Video: गोलगप्पे देख ललचाया जी, फिर हचक्क के लिए गायों की इस मां बेटी की जोड़ी ने चटखारे

संबंधित समाचार