‘IB रिपोर्ट में दावा, गुजरात में बन रही आप की सरकार, बीजेपी-कांग्रेस कर रहीं Secret Meeting’
नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनातिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आईबी रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। BJP बौखला गई हैजबसे IB की Report में AAP Govt …
नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनातिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आईबी रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।
BJP बौखला गई है
जबसे IB की Report में AAP Govt बन रही है।BJP-Congress Secret Meeting कर रहे हैं कि कुछ भी करो, बस AAP Govt नहीं आनी चाहिए।
कांग्रेस की 10 से कम Seat आ रही है। इन्हें Vote मत देना। ये चुनाव के बाद BJP में चले जाएंगे।
-CM @ArvindKejriwal #એક_મોકો_આપો_કેજરીવાલને pic.twitter.com/uicX7mkfLY
— AAP (@AamAadmiParty) October 2, 2022
ये भी पढ़ें- IAF में कल शामिल होगा स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत
उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के देखने के बाद बीजेपी में हड़कंप की स्थिति है। ‘आप’ को रोकने के लिए बीजेपी ने पिछले दरवाजे से कांग्रेस के साथ बातचीत शुरू कर दी है। केजरीवाल ने कहा कि आईबी ने अपनी रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा है कि यदि आज गुजरात में चुनाव हो जाए तो बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
IB की रिपोर्ट है- गुजरात में अभी AAP जीत रही है, जीत का अंतर थोड़ा कम है।
गुजरात के लोगों से मेरी अपील: आम आदमी पार्टी के लिए थोड़ा और ज़ोर लगाएँ, कांग्रेस को वोट देकर अपनी वोट ख़राब ना करें, अपना वोट मत बंटने दें।
इस बार सब लोग इकट्ठा होकर AAP को वोट दें। pic.twitter.com/2pWIOdk3gS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2022
उन्होंने फिलहाल गुजरात की स्थिति को लेकर वहां की जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि आईबी की रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी की जीत मामूली अंतर से बताई जा रही है। उन्होंने गुजरात की जनता से आग्रह किया कि वह देश और राज्य के हित में इस जीत को और बड़ी बनाएं। इससे पार्टी को वहां बहुमत हासिल करने में आसानी हो सकेगी।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, AK राइफल समेत कई हथियार बरामद