दो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत
अमृत विचार,फतेहपुर। बांदा कानपुर हाइवे ललौली थाना क्षेत्र के इंडियन ढाबा के मोटरसाइकिल की जोरदार भिडंत से दो लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें बुधराज निसाद पुत्र सियाराम निसार उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मिलकिन डेरा थाना ललौली जिला फतेहपुर से है। दूसरा सर्वेश उर्फ पुत्तू पुत्र सुखखू सोनकर उम्र लगभग 28वर्ष निवासी …
अमृत विचार,फतेहपुर। बांदा कानपुर हाइवे ललौली थाना क्षेत्र के इंडियन ढाबा के मोटरसाइकिल की जोरदार भिडंत से दो लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें बुधराज निसाद पुत्र सियाराम निसार उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मिलकिन डेरा थाना ललौली जिला फतेहपुर से है।
दूसरा सर्वेश उर्फ पुत्तू पुत्र सुखखू सोनकर उम्र लगभग 28वर्ष निवासी अधावल थाना ललौली जिला फतेहपुर जिनकी मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई और दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो सूचना पाते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया दोनो मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें… फतेहपुर: पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली दूसरा फरार
