Pakistan vs England : ‘करारी हार मिलने पर मुझे भेजते हैं’, गेंदबाजी कोच शॉन टेट ने उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक छह मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज 3-3 से बराबरी पर है। छठा मैच शुक्रवार को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान पाक टीम …
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक छह मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज 3-3 से बराबरी पर है। छठा मैच शुक्रवार को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान पाक टीम की जितनी धुलाई अंग्रेज टीम ने की, उससे ज्यादा फजीहत गेंदबाजी कोच शॉन टेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करा दी।
मामला इस कदर बढ़ गया कि प्रेस वार्ता का संचालन कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मॉडरेटर ने तुरंत आकर शॉन टेट का माइक बंद कर दिया और उनसे बात की। इसके बाद मॉडरेटर ने शॉन टेट से पूछ लिया कि क्या वह ठीक हैं। यानी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार हैं या नहीं। इस पर टेट ने ‘हां’ कहा। यहां ऐसा लग रहा था जैसे मॉडरेटर ने टेट को समझाया हो कि उनके इस बयान से हंगामा हो सकता है।
Pakistan bowling coach Shaun Tait speaks to the media after the sixth T20I#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/bS03Yp0WJf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
दरअसल, छठे मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शॉन टेट को भेजा गया था वह इस बात से बेहद नाराज दिखाई दिए कि हार के बाद उन्हें ही भेजा जाता है। उन्होंने इसे शब्दों में भी बयान कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल-जवाब से पहले शॉन टेट ने कहा, ‘जब हम बुरी तरह हारते हैं, तो वे (टीम मैनेजमेंट) मुझे भेजते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कमजोर गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया, तो टेट ने अपने गेंदबाजों का बचाव भी किया। डेथ ओवर्स में कमजोर गेंदबाजी पर सवाल होने पर शॉन टेट काफी आक्रामक भी नजर आए। डेथ ओवर्स में कमजोर गेंदबाजी के सवाल पर टेट ने तल्ख अंदाज में कहा, ‘आपने पिछला मैच देखा? हम डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत ही मैच जीते थे। फिर टेट ने जोर देकर कहा, ‘लास्ट गेम आपको याद नहीं है? यदि हम डेथ ओवर की बदौलत जीते तो उतना ही काफी है।
ये भी पढ़ें : Video: Indonesia के स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, 174 लोगों की मौत
