हरदोई : बच्चों ने ली शपथ…खत्म करके रहेंगे नशाखोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हरदोई। सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में शनिवार को संचारी रोगों से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान वहां इकट्ठा हुए बच्चों ने नशाखोरी को जड़ से खत्म करने की शपथ ली। पीएचसी के बीसीपीएम राजीव कुमार सिंह और बीएमसी यूनिसेफ कल्पना मिश्रा छात्र-छात्राओं को संचारी …

अमृत विचार, हरदोई। सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में शनिवार को संचारी रोगों से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान वहां इकट्ठा हुए बच्चों ने नशाखोरी को जड़ से खत्म करने की शपथ ली। पीएचसी के बीसीपीएम राजीव कुमार सिंह और बीएमसी यूनिसेफ कल्पना मिश्रा छात्र-छात्राओं को संचारी रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने संचारी रोगों से बचाव और उनके उपायों के बारे में बताया कि संचारी रोग मच्छरों से फैलने वाली बेहद खतरनाक बीमारी है। संचारी रोग में मलेरिया, कालरा, चिकुनगुनिया, डेंगू ,टायफाइड आदि आते है। इस तरह के रोग सबसे ज़्यादा गर्मी के मौसम में होना बताया। कहा कि देश गर्म जलवायु वाला देश है। जब गर्मी का मौसम होता है तो उस समय छोटे-छोटे वैक्टीरिया और वायरस पैदा हो जाते है और गर्मी के मौसम में सबसे ज़्यादा अपना असर दिखाते हैं।इसलिए उन्होंने मच्छरों से बचाव के की हिदायत करते हुए उससे बचने की जानकारी दी। संचारी रोग एक दूसरे के माध्यम से फैलते हैं।‌

खासकर मच्छरों के माध्यम से ये रोग ज़्यादा फैलने की संभावना रहती है। मच्छरों से बचाव के लिए उन्होंने फुल कपड़े,मच्छर दानी,अपने घर के आसपास पानी को इकट्ठा न होने दें की जानकारी देते हुए कहा कि अगर घर के आसपास पानी भरा हुआ है तो उसमें डीज़ल का छिड़काव करें ,जिससे मच्छरों के लार्वा खत्म हो जाते हैं और उनके काटने का प्रभाव कम हो जाता है। टायफाइड रोग के बारे में उन्होंने बताया कि ये रोग दूषित जल और दूषित भोजन से होता है इसलिए गर्मियों में बासी भोजन और दूषित जल का प्रयोग बिल्कुल न करें।

बीएमसी यूनिसेफ कल्पना मिश्रा ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि खुली चीजों का प्रयोग बिल्कुल न करें।जैसे यदि पानी भरा रखा है और खुला है तो बिल्कुल भी न पीयें। अपने खाने पीने वाली चीज़ों का प्रयोग करने से पहले ध्यान दें कि खाने वाली चीजों पर कहीं मक्खियां तो नहीं बैठ रहीं हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें। बासी भोजन व दूषित जल का प्रयोग से बचें।

उन्होंने संचारी रोग से बचाव के लिये फुल आस्तीन के कपड़े ,मच्छर दानी आदि का प्रयोग के साथ- साथ साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया साथ ही उन्होंने बताया कि यदि आपके घर में पंखा,कूलर बहुत दिनों से साफ नहीं हुये है उनकी हमें समय समय पर साफ- सफाई करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि अभी तक जिस बच्चे को दिमाग़ी बुखार का टीका नहीं लगा है उसके लिये विद्यालय स्तर पर टीकाकरण का कैंप लगाकर सभी को लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान शिक्षक सोनू कुमार ने नशा मुक्ति के संबंध में सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। साथ ही बच्चों के माध्यम नशा मुक्ति को लेकर अपने घर और समाज को जागरूक करने के लिए उन्हें प्रेरित किया।इस अवसर पर कालेज के बच्चे एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: खुद की नशे से तौबा, अब जगा रहे नशा मुक्ति की अलख

संबंधित समाचार