बनबसा: लोहाघाट से लापता नाबालिग लुधियाना में मिली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बनबसा, अमृत विचार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने लोहाघाट से गुमशुदा नाबालिग को पंजाब के लुधियाना से बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि 24 जनवरी से थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग बालिका बिना बताये घर से कही चली गयी थी। परिजनों द्वारा …

बनबसा, अमृत विचार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने लोहाघाट से गुमशुदा नाबालिग को पंजाब के लुधियाना से बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि 24 जनवरी से थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग बालिका बिना बताये घर से कही चली गयी थी।

परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उनके द्वारा थाना लोहाघाट में इसकी सूचना दर्ज करा दी थी। थाना लोहाघाट में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद नाबालिग की तलाश के लिए एएचटीयू प्रभारी बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी गई।

एएचटीयू टीम ने गुमशुदा की बरामदगी के लिए क्षेत्र के लोगों से व्यापक पूछताछ की व सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक शांति गंगवार ने बताया की नाबालिग की तलाश मे क्षेत्र के मुख्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल सर्विलांस की मदद भी ली गयी। साथ ही पम्पलेट व फैक्स के माध्यम से एससीआरबी एनसीआरबी तथा सरहदीय जनपदों से संपर्क किया गया।

निरन्तर प्रयासों के चलते नाबालिग बालिका का पंजाब के लुधियाना क्षेत्र में होना प्रकाश में आने पर एएचटीयू टीम ने लुधियाना से सकुशल नाबालिग बालिका को बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। टीम में एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार के अलावा कांस्टेबल गणेश सिंह, सुभाष पाण्डेय, मनोज कुमार, राजेन्द्र भट्ट, ममता गोस्वामी शामिल रहे।

संबंधित समाचार