सुल्तानपुर: जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, छह घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कूरेभार, सुल्तानपुर। पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट की घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों घायल हो गये। पुलिस ने दोनों तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। …

अमृत विचार, कूरेभार, सुल्तानपुर। पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट की घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों घायल हो गये। पुलिस ने दोनों तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला गांव की है। गांव निवासी अरविंद कुमार व सतेंद्र प्रकाश के बीच पुरानी जमीनी विवाद चल रहा है। विवाद के चलते दोनांे पक्षों के बीच आएदिन कहासुनी होती आ रही है। शनिवार की सुबह दोनों पक्षांे के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और लाठी डंडे चलने लगे।

मारपीट की इस घटना में प्रथम पक्ष से अरविंद कुमार, हिमांशु, सरोज तो दूसरी तरफ से सतेंद्र प्रकाश, रजत, अश्वनी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची और दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।

यह भी पढ़ें… सुल्तानपुर: शराब के नशे में बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार