मुरादाबाद : चेंबर के निर्माण को लेकर न्यायिक अधिकारी से हुआ विवाद, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। शनिवार को कचहरी में चेंबर के निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारी में विवाद हो गया। गुस्साए अधिवक्ता उनके चेंबर में घुस गए और हंगामा किया। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शहर के सभी थानों की पुलिस को कचहरी बुला लिया गया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया …

मुरादाबाद। शनिवार को कचहरी में चेंबर के निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारी में विवाद हो गया। गुस्साए अधिवक्ता उनके चेंबर में घुस गए और हंगामा किया। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शहर के सभी थानों की पुलिस को कचहरी बुला लिया गया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ सिविल लाइन डॉ. अनूप कुमार सिंह कचहरी पहुंच गए।

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बगिया में एक अधिवक्ता को अपने चेंबर की टूटी हुई टीन की मरम्मत कार्य करना था। बताया जाता है कि इसके लिए न्यायिक अधिकारी ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। इस पर अधिवक्ता भड़क गए और न्यायिक अधिकारी के चैंबर में घुसकर हंगामा किया।

जानकारी मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिवक्ताओं के तेवरों को देखते हुए सिविल लाइंस के साथ ही मझोला, कटघर, कोतवाली, गलशहीद और नागफनी पुलिस भी कचहरी बुला ली गई। इस बीच एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइंस भी कचहरी पहुंच गए। इसके बाद वकीलों ने बगिया में जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। फिर उन्होंने न्यायिक अधिकारी के कार्यालय के सामने नारेबाजी की। कचहरी में पुलिस के साथ आरपीएफ भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हरियाणा की महिला ने पुलिसकर्मी को ‘हनी ट्रैप’ में फंसाया, ऐंठे चार लाख रुपये…छानबीन में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार