बरेली: वृन्दावन से आए कलाकारों ने रामलीला और कृष्णलीला का किया मंचन
बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा के बाबा बनखंडी नाथ मंदिर परिसर में वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा रामलीला एवं कृष्णलीला का मंचन किया। रामलीला मंचन में रावण का भाई विभीषण भगवान श्रीराम के पास जाते हैं और रावण के अत्याचारों का वर्णन करते हैं कि रावण मुझे व माता सीता पर अत्याचार कर रहा है। …
बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा के बाबा बनखंडी नाथ मंदिर परिसर में वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा रामलीला एवं कृष्णलीला का मंचन किया। रामलीला मंचन में रावण का भाई विभीषण भगवान श्रीराम के पास जाते हैं और रावण के अत्याचारों का वर्णन करते हैं कि रावण मुझे व माता सीता पर अत्याचार कर रहा है। इसलिए हे श्रीराम आप जल्द ही कोई उपाए निकाले,जिससे माता सीता को उस राक्षस रावण से जल्द छुड़ाया जा सके।
वही, कृष्णलीला में मंचन में भगवान श्रीकृष्ण और राधा द्वारा सुन्दर नृत्य और दानवीर कर्ण नाटक का मंचन हुआ। इस मौके पर मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू), संरक्षक धर्मेद्र राठौर(रिंकू), अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, संजीव शर्मा,सतेंद्र राठौर, सुनील दत्त शर्मा, भैरों प्रसाद राठौर, तारा सम्राट साहू, विशाल राठौर, राहुल राठौर, झब्बाल मौर्य, मनोज राठौर, सुनील राठौर, दीपक राठौर, संजू राठौर,डॉ सत्यपाल गंगवार, अनिल राठौर, अनिल शर्मा, नीतू गोस्वामी, पार्वती प्रजापति, धनपाल राठौर, तिर्वेनी राठौर, प्रमोद राठौर आदि कमेटी के लोगों ने भगवान की आरती कर मंचन का शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज को लेकर किसान एकता संघ ने दिया डीएम को ज्ञापन
