हल्द्वानी: अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच को कांग्रेस ने राज्य सरकार का पुतला फूंका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीबीआई जांच की मांग और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल व महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बुद्ध पार्क पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीबीआई जांच की मांग और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल व महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बुद्ध पार्क पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी मर्डर में रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं।

रिसोर्ट में अंकिता के कमरे पर बुलडोजर चलाकर सबूत मिटाने की साजिश की जाती है। आरएसएस के नेता अनर्गल बयानबाजी करते हैं। इसलिए अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को फांसी की मांग की। राज्य में पटरी से उतरती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को कोसा। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, उनमें पुलिस का खौफ नहीं रह गया है।

गुस्साए कांग्रेसियों ने भाजपा प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान हरीश मेहता, प्रकाश पांडे, विजय सिजवाली, नरेश अग्रवाल, जीवन कार्की, वरुण प्रताप सिंह भाकुनी, अशोक जोशी, नीमा भट्ट, गीता बहुगुणा, मयंक भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, संदीप भैसोड़ा, सतनाम सिंह, मनोज जोशी, मनोज श्रीवास्तव, संजय उप्रेती आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार